Ranchi: शहर को स्वच्छ और जलजमाव मुक्त बनाने के लिए रांची नगर निगम ने व्यापक सफाई अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नालों की सफाई की जा रही है, जिससे बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें –निशिकांत दुबे ने कहा, कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण, धर्म के नाम पर ठेकेदारी देकर वोट बैंक के लिए भारत का बंटवारा चाहती है
सफाई अभियान के मुख्य बिंदु
नगर निगम की सफाई टीमों ने कई प्रमुख इलाकों में जमे हुए कचरे और गाद को हटाया.
मशीनों के साथ-साथ सफाई कर्मियों की मदद से बड़े और छोटे नालों को पूरी तरह साफ किया गया.
नगर निगम ने लोगों से भी अपील की है कि वे कचरा और प्लास्टिक नालों में न डालें, जिससे जल निकासी की समस्या न हो.
अधिकारियों का बयान
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि रांची में जलभराव की समस्या न हो और नाले पूरी तरह से साफ रहें. नगर निगम की टीमें लगातार सफाई कार्यों में जुटी हुई हैं.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान की सराहना की है. कोकर निवासी राजेश कुमार ने कहा कि, हर साल बरसात के समय नालों के जाम होने से पानी सड़कों पर भर जाता था, लेकिन इस बार सफाई अभियान से राहत मिलेगी.
आगे की योजना
नगर निगम ने घोषणा की है कि यह सफाई अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. इसके अलावा, शहरवासियों को भी जागरूक किया जाएगा कि वे कचरा नालों में न फेंकें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. रांची नगर निगम का यह प्रयास न केवल सफाई व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें –सुनीता विलियम्स को झारखंड बुलाकर सम्मानित करने का करेंगे प्रयासः इरफान अंसारी