Search

सरहुल पर्व को लेकर रांची नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

Ranchi: सरहुल पर्व के मद्देनजर रांची नगर निगम ने शहर के विभिन्न अखड़ा/सरना स्थलों और आसपास के संपर्क मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया. यह पहल सरहुल महापर्व को स्वच्छ और सुचारू रूप से मनाने के लिए की गई है, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें. नगर निगम की टीम ने सरना स्थलों के आसपास के कचरे को हटाने, सड़कों की सफाई और जलभराव रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/5-46.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सफाई कर्मचारियों को तैनात कर नियमित सफाई सुनिश्चित की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शहरवासियों की आस्था और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह सफाई अभियान चलाया गया है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें. इसे भी पढ़ें – करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ों

की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp