Search

रांची नगर निगम की बैठक : दुर्गा पूजा पर सफाई व रोशनी रहेगी पहली प्राथमिकता

Ranchi : दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. आज निगम सभागार में प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा पर खास फोकस किया गया.

 

निगम की प्राथमिकताएं

  • पंडाल और आसपास की सड़कों की नियमित सफाई
  •  खराब पथ बत्तियों को तुरंत दुरुस्त करना
  •  विसर्जन स्थलों की सफाई और खतरनाक जगहों को घेरना
  •  ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था
  •  नालियों पर स्लैब लगाना, ब्लीचिंग पाउडर और फॉगिंग का छिड़काव
  •  पंडाल के आसपास डॉग कैचिंग अभियान
  •  मीट शॉप्स बंद रखने की सख्ती
  •  नि:शुल्क नगर बस सेवा, शौचालय और पार्किंग की सुविधा

 

समितियों ने रखी मांग

 पूजा समितियों ने निगम से अनुरोध किया कि पंडालों के पास पानी के टैंकर, मोबाइल शौचालय और स्टोन डस्ट की पर्याप्त व्यवस्था हो. साथ ही मुख्य मार्गों पर बेहतर रोशनी और सड़क समतलीकरण का काम समय पर पूरा हो.

 

निगम का आश्वासन

 प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी. निगम की टीम पूजा से पहले, पूजा के दौरान और पूजा के बाद तक 24 घंटे सक्रिय रहेगी. इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें निगम अधिकारी और सभी पूजा समिति के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे.

 

शिकायत मिलते ही क्विक रिस्पांस टीम कार्रवाई करेगी. उन्होंने समितियों से अपील की कि पंडालों में डस्टबिन रखें और श्रद्धालुओं को स्वच्छता के लिए जागरूक करें.

 

हेल्पलाइन नंबर

पूरे नवरात्र के दौरान निगम का कनेक्ट सेंटर (1800 570 1235) 24 घंटे सक्रिय रहेगा. यहां साफ-सफाई, जलजमाव और स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.

 

बैठक में मौजूद लोग

बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, अभियंता, नगर प्रबंधक समेत कई अधिकारी और रांची की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp