Ranchi: रांची नगर निगम के सभागार में नगर स्तरिय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सहायक प्रशासक मुकेश कुमार ने की. बैठक में शहर की सफाई, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में डॉ. अर्जित कुमार (DRCHO) ने कहा कि कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय जरूरी है.
नगर निगम ने स्वच्छ स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र योजना के तहत 10 और 16 डिजिटलीकृत स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना पर सहमति दी. इसके अलावा उर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM) योजना के तहत वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण पर चर्चा हुई. इन केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर प्रबंधक, NUHM के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महिला पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने शहर में सफाई व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को और बेहतर बनाने पर भी विचार-विमर्श किया.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा : बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं