Ranchi : रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने आज निगम सभागार में इनफोर्समेंट टीम के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने फील्ड में हो रही दिक्कतों की जानकारी ली और चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक के दौरान प्रशासक ने शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए.
अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज करें
प्रशासक ने कहा कि शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए. मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों से अवैध कब्जे तुरंत हटाए जाएं.
C&D वेस्ट और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई
सुशांत गौरव ने कहा कि सड़क या खुले स्थानों पर कचरा या निर्माण मलबा (C&D वेस्ट) फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी दुकानदारों को दो डस्टबिन रखना जरूरी है, ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगेगा.
तालाबों और जलाशयों की सफाई पर सख्त निर्देश
प्रशासक ने कहा कि तालाबों में कचरा डालने या गंदगी फैलाने वालों पर चालान काटा जाए. अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
सरकारी काम में बाधा डालने वालों पर सख्ती
नगर निगम के काम में रुकावट डालने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
छठ महापर्व को लेकर विशेष अभियान
प्रशासक ने निर्देश दिया कि छठ पूजा से पहले तालाबों के आसपास रात में गश्त की जाए और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए. किसी भी तरह का अतिक्रमण मिलने पर तुरंत हटाया जाए.
उन्होंने कहा कि यह अभियान छठ पर्व तक लगातार जारी रहेगा और पर्व के बाद साफ-सफाई और यातायात सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बैठक में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, इनफोर्समेंट अधिकारी और अन्य निगम कर्मी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment