Ranchi : रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में टैक्स संग्रहण को बढ़ाने और बकाया वसूली सुनिश्चित करने के लिए बैठक की. बैठक नगर आयुक्त संजीव सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राजस्व शाखा, टैक्स प्लानिंग शाखा, कर संग्रह एजेंसी और राज्य स्तर की पीपल्स टीम के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में नगर निगम की पिछली साल की नीतियों की समीक्षा की गयी और नए साल के लिए रणनीति तैयार की गयी. निगम ने यह तय किया कि इस बार सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की सूची बनाई जाएगी, जिन्होंने अब तक होल्डिंग टैक्स नहीं भरा है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के विकास के लिए टैक्स संग्रह बेहद ज़रूरी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में लिये गये मुख्य फैसले : जिन व्यापारियों ने अभी तक होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाया है, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. संपत्ति निरीक्षण के दौरान गलत जानकारी देने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. ऐसे सभी क्षेत्र जहाx तेजी से अवैध निर्माण हो रहे हैं, उन पर निगरानी बढ़ेगी और आवश्यकता अनुसार नक्शा स्वीकृति की जांच होगी. आवासीय इमारतों में चल रहे व्यवसायों की सूची बनाकर टैक्स का पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा. बैठक में उप नगर आयुक्त श्री गौतम प्रसाद, नगर निवेशक श्री राम बदन सिंह, सहायक प्रशासक श्री चंद्रमणि कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/cm-hemant-sorens-sweden-and-spain-visit-gets-clearance-11-member-team-will-leave-on-april-18/">CM
हेमंत सोरेन की स्वीडन और स्पेन यात्रा को मिला क्लीयरेंस, 11 सदस्यीय टीम 18 अप्रैल को होगी रवाना
रांची नगर निगम : नगर आयुक्त ने कहा, शहर के विकास के लिए टैक्स संग्रह जरूरी, बनी योजना

Leave a Comment