Search

टैक्स कलेक्शन मामले में रांची नगर निगम नंबर वन, 1.80 लाख घर मालिकों ने 59 करोड़ होल्डिंग टैक्स जमा कराया

Ranchi :  राजधानी रांची के लोगों ने वित्तीय वर्ष 2021- 2022 में कुल 1.80 लाख घर मालिकों ने 59 करोड़ होल्डिंग टैक्स जमा कराया है. वाटर यूजर चार्ज मद में 3 करोड़ रुपए और ट्रेड लाइसेंस मद में 1.50 करोड़ जमा किए गये. सिर्फ 31 मार्च को ही 3 करोड़ से अधिक होल्डिंग टैक्स निगम में जमा हुए.

40000 लोगों ने 11 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया

इसके साथ ही टैक्स कलेक्शन के मामले कर नगर निगम राज्य में नंबर वन बन गया है. कुल 40000 लोगों ने करीब 11 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया. ऑनलाइन टैक्स देने पर 5 से 10% छूट मिलती है. दूसरे स्थान पर धनबाद नगर निगम रहा. वहां मात्र 18 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स आया, जबकि 8 करोड रुपए टैक्स वसूल कर देवघर नगर निगम तीसरे स्थान पर रहा.

क्या कहा नगर आयुक्त ने

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा शहर में सफाई की स्थिति सुधारी जाएगी और सड़क व नालियों का निर्माण भी युद्ध स्तर पर होगा. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/ed-may-investigate-the-conspiracy-to-topple-government-in-jharkhand/">झारखंड

में सरकार गिराने की साजिश मामले की ईडी कर सकती है जांच
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp