Search

रांची: नगर निगम ने 31 नियोजित वाहन पड़ाव स्थलों की सूची की जारी

Ranchi: ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर नगर निगम गंभीर है. इस समस्या से निपटने और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है. निगम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में 31 नियोजित वाहन पड़ाव स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहां वाहन खड़ा करना वैध होगा. इन स्थलों के अलावा अन्य किसी भी स्थान पर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना और वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. निगम ने यह भी जानकारी दी कि इन पड़ाव स्थलों पर पहले 10 मिनट की पार्किंग निःशुल्क रहेगी. इसके बाद निर्धारित शुल्क लिया जाएगा. 31 नियोजित वाहन पड़ाव स्थलों की सूची 1. हनुमान मंदिर स्टेशन रोड वाहन पड़ाव 2. रेलवे स्टेशन के बाहर वाहन पड़ाव 3. शारदा बाबू लेन (दो पहिया वाहन) 4. आईटीआई बस स्टैंड से संजय सोनी तक वाहन पड़ाव 5. ट्रैफिक पोस्ट से निमाया ऑटोमोबाइल्स तक वाहन पड़ाव 6. हीरो शो रूम से श्री-मार्ट तक (भाया कंप्यूटर नेटवर्क एवं राज्य अस्पताल) 7. रेडियम रोड से एचईसी मार्केट के पास वाहन पड़ाव 8. विशाल मेगामार्ट से हनुमान मंदिर तक वाहन पड़ाव 9. अंबरम मोटर से ठाकुर रोड तक वाहन पड़ाव 10. हरमू रोड फ्लाईओवर नीचे (बायां लेन) ट्रैफिक पोस्ट वाहन पड़ाव 11. हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर वाहन पड़ाव 12. आईटीआई बस स्टैंड से बैद्यनाथ (बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने) वाहन पड़ाव 13. किशोरगंज चौक से संत फ्रांसिस स्कूल के कोने पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के उत्तर सड़क किनारे वाहन पड़ाव 14. हरिओम टॉवर (कंकड़बाग) बिल्डिंग के बाहर से लेकर हरिओम टॉवर के सामने तक वाहन पड़ाव 15. लालपुर चौक से हनुमान मंदिर बाबा सरस्वती मोटर्स से बायां लेन वाहन पड़ाव 16. शहीद चौक से जेल चौक पार्किंग 17. शहीद चौक से ठाकुर रोड वाहन पड़ाव 18. जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने वाहन पड़ाव 19. रिलायंस स्मार्ट कॉम्प्लेक्स के सामने वाहन पड़ाव 20. सिद्धू कान्हू पार्क के सामने वाहन पड़ाव 21. गुप्ता होटल से होटल लैंडमार्क होटल इंडिया होटल तक वाहन पड़ाव 22. बालमुकुंद सत्यनारायण वाहन पड़ाव 23. बकरी बाजार सब्जी मार्केट के पास वाहन पड़ाव 24. रांची रेलवे स्टेशन वाहन पड़ाव 25. सरदार बाजार मेनरोड वाहन पड़ाव 26. कांटा टोली चौक, अंजलि टॉकीज के पीछे के समीप वाहन पड़ाव 27. नाइस फर्नीचर से भारत यू टू भाया रेनेसां टावर एवं बैंक ऑफ इंडिया कैंपस तक 28. नगवां बाजार सब्जी बाजार इन-प्लेन वाहन पड़ाव 29. स्मार्ट बाजार, कांके रोड वाहन पड़ाव 30. ट्रैफिक पोस्ट अरगोड़ा से होटल फॉर्च्यून तक वाहन पड़ाव 31. सिंह प्लाजा अशोक नगर रोड वाहन पड़ाव. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-murshidabad-violence-suvendu-adhikari-said-situation-is-going-out-of-control-demanded-implementation-of-section-355/">पश्चिम

बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही, धारा 355 लागू करने की मांग
 
Follow us on WhatsApp