- निगम प्रशासक से मिले, शहर में फैल रहे डेंगू, चिकनगुनिया के प्रकोप को लेकर चिंता जतायी
शहर के कई क्षेत्रों में कचरा डंप, तुरंत हटाएं
वहीं सांसद ने बड़ा तालाब के समीप अवधूत आश्रम सहित शहर के कई क्षेत्रों में कचरा डंप करने पर रोक लगाने और जमा कचरा को हटाने को कहा. यह भी कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का बेहतर रखरखाव किया जाना चाहिए. शाहदेव घाट की ग्रिलिंग करने को कहा.गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं किया जा रहा
सांसद ने नगर प्रशासक को बताया कि झिरी में गेल द्वारा कचरा संधारण प्लांट लगाया जा रहा है. वहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग आना चाहिए, ऐसी व्यवस्था की गई है. लेकिन अभी भी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र नहीं किया जा रहा है. यह व्यवस्था सख्ती से सुनिश्चित की जाए, ताकि कचरा संधारण प्लांट ससमय चालू हो सके और उसका लाभ भी मिल सके.गली-मुहल्लों में स्ट्रीट लाइट लगवाएं
सांसद ने शहर के हर मोहल्ले में खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और मोहल्ले, गलियों में पर्याप्त और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. नगर प्रशासक ने बताया कि अभी उनके पास 12000 लाइट आई है. जहां भी आवश्यकता होगी, वह इस लाइट को लगाकर और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.जहा-तहां गड्डे में जलजमाव से महामारी फैलने की आशंका
सांसद सेठ ने कहा कि शहर में तीन-तीन फ्लाई ओवर का काम चल रहा है, जिसकी वजह से जहां-तहां गड्ढे हो गए हैं. उन गड्ढों के आसपास पानी जमा हो रहा है. इससे भी महामारी फैलने की आशंका है. इसलिए यह आवश्यक है कि इन स्थानों पर भी ब्लीचिंग और फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही शहर में लगे सार्वजनिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई के लिए भी सांसद ने नगर प्रशासक को कहा. ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके. इसे भी पढ़ें – झारखंडः">https://lagatar.in/jharkhand-302-suspected-dengue-patients-found-30-confirmed-20-cases-of-chikungunya-found-in-ranchi/">झारखंडःडेंगू के 302 संदिग्ध मरीज मिले, 30 में पुष्टि, रांची में चिकनगुनिया के मिले 20 मामले [wpse_comments_template]
Leave a Comment