Search

रांची नगर निगम ने शुरू किया "सफाई तो होकर रहेगी 4.0" अभियान

Ranchi : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से पहले रांची नगर निगम ने शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए “सफाई तो होकर रहेगी 4.0” नाम का विशेष अभियान शुरू किया है. निगम ने साफ कहा है कि इस बार गंदगी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

 

रविवार को अपर प्रशासक संजय कुमार समेत निगम के सभी बड़े अधिकारी फील्ड में उतरे और अलग-अलग इलाकों का दौरा किया. सड़कों, मोहल्लों और पूजा पंडालों के आसपास की सफाई व्यवस्था की जांच की गई और जहां कमी मिली, तुरंत सुधार का आदेश दिया गया.

 

Uploaded Image

 

अभियान के दौरान निगम ने सख्ती भी दिखाई. सार्वजनिक जगह पर बिल्डिंग मटेरियल फेंकने पर अनुराग कुमार नामक  व्यक्ति पर 5,000 रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं, कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डन पर भी गंदगी फैलाने को लेकर जुर्माना लगाया गया. 

 

शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव को और तेज करने के लिए निगम ने स्वच्छता कॉरपोरेशन को 30 ड्राइवर और 2 जेसीबी मशीनें दी हैं. इससे कचरा कहीं भी जमा न हो, इसकी व्यवस्था की जा रही है.

 

अपर प्रशासक ने अधिकारियों को पूजा पंडालों तक जाने वाले रास्तों की तुरंत मरम्मत करने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का आदेश भी दिया है. इसके लिए वार्डवार टीम बनाई गई है.

 

नगर निगम का कहना है कि यह सिर्फ सफाई अभियान नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है. निगम ने दावा किया है कि इस बार दुर्गा पूजा में रांची स्वच्छ, जगमग और अनुशासित शहर के रूप में नज़र आएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp