Search

रांची नगर निगम की टीम ने आईटीआई बस स्टैंड का निरीक्षण किया, कायाकल्प की योजना

Ranchi : रांची नगर निगम की टीम ने आज आईटीआई बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू और सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में बस स्टैंड के आसपास की सफाई, जल निकासी और यात्रियों की सुविधाओं पर खास जोर दिया गया.

 

अधिकारियों ने ज़ोनल सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि नालियों की पूरी तरह से सफाई कराई जाये ताकि बारिश के समय पानी जमा न हो. साथ ही गाड़ियों के खड़े होने से धूल और गंदगी फैलने की समस्या को भी दूर करने के आदेश दिये गये.नागरिकों की सुविधा के लिए पूरे इलाके में नियमित झाड़ू-पोंछा और सफाई की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया.

 

निरीक्षण के दौरान तय किये गये कार्य

ग्रामीण शेड का जीर्णोद्धार

पैदल चलने वालों के लिए पाथ-वे और पक्का ब्लॉक लगाना

सार्वजनिक शौचालय और प्याऊ का निर्माण

बस स्टैंड परिसर में पीसीसी रोड बनाना

पौधारोपण करना


नगर निगम ने संबंधित अधिकारियों को जल्दी ही इन कामों के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. निरीक्षण के समय ज़ोनल सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp