Search

रांची नगर निगम 6 लाख रुपए में स्थानीय निकायों को किराए पर देगा विड हार्वेस्टिंग मशीन

Ranchi : रांची नगर निगम अपने आय का श्रोत बढ़ाने के लिए तालाबों से जलकुंभी साफ करने वाली विड हार्वेस्टिंग मशीन स्थानीय निकायों एवं अन्य संस्थानों को किराए पर देगा. नगर आयुक्त शशि रंजन द्वारा यह फैसला लिया गया है. झारखंड सरकार के शहरी स्थानीय निकायों के लिए प्रतिमाह 6 लाख रुपये किराया होगा.

अन्य संस्थानों से प्रतिमाह 8 लाख किराया लिया जाएगा

वहीं अन्य संस्थानों से प्रतिमाह 8 लाख रुपये किराया लिया जाएगा. इसी के साथ रांची से अपने कार्यस्थल तक ले जाने एवं रांची नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल तक वापस लाने की जिम्मेदारी कार्य के अनुसार ईंधन उपलब्ध कराने एवं पार्किंग की जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी. उल्लेखनीय है कि रांची नगर निगम द्वारा इस मशीन का प्रयोग कर कांके डैम, बड़ा तालाब व जगन्नाथपुर तालाब से जलकुंभी एवं अन्य गंदगी की सफलतापूर्वक सफाई की गई है. अन्य नगर निकाय भी अपने क्षेत्र में झील, तालाब इत्यादि की सफाई इस मशीन के सहयोग से कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/heartbroken-by-the-behavior-of-one-party-forced-to-adjourn-the-house-a-day-earlier-speaker/">एक

दल के व्यवहार से मन आहत, मजबूर होकर सदन को एक दिन पूर्व किया स्थगित: स्पीकर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp