Ranchi : नगरीय प्रशासन निदेशालय (डीएमए) के डायरेक्टर आदित्या आनंद की कार्यशैली के विरोध में रांची नगर निगम के कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी गुरुवार को दिन भर पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे. दोपहर बाद नगर आयुक्त शशि रंजन के समझाने पर निगम कर्मी काम पर लौटे. हड़ताल के कारण अपने काम से निगम पहुंचे लोग परेशान हुए. उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
डीएमए के अधिकारी प्रताड़ित करना चाहते हैं
नगर निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने नगर आयुक्त को बताया कि 21 मार्च को डायरेक्टर का दिन के 11 बजे इंस्पेक्शन निर्धारित था. लेकिन वे इंस्पेक्शन के लिए दोपहर बाद 3.55 बजे ऑफिस पहुंचे. इसी दौरान डायरेक्टर ने अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया. उन्होंने कई लोगों की हाजिरी नहीं देख उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. उनके इस रुख से नाराज कर्मियों ने कामकाज बंद करने का फैसला लिया. संघ के नेताओं ने बताया कि प्रमोशन को लेकर उन लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इससे डीएमए के अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची में 10 किलो अफीम व 8.57 लाख रुपये के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार