Ranchi : राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. मेन रोड, कचहरी रोड, रातु रोड, अपर बाजार के बाद आज शुक्रवार को सेवा सदन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगम निगम ने फुटपाथ पर लगी दुकानों के सामान जब्त कर लिये.
नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से सामान को उठवाकर ट्रैक्टर में लोड किया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. प्रशासन की टीम ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी कि दोबारा सड़कों के फुटपाथ का अतिक्रमण होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि दुकानदार फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा कर लेते हैं. इससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है. अतिक्रमण की वजह से मुख्य मार्गों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. कोर्ट ने भी शहर को जाम मुक्त बनाने के आदेश दिये हैं. इसके बाद से नगर निगम शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. ताकि सड़कों को जाम मुक्त किया जा सके.
Leave a Comment