Ranchi : शहर की जनता को साफ और सुरक्षित पानी मिले, इस मकसद से रांची नगर निगम ने आज एक जरूरी और सख्त कदम उठाया. शहर में अवैध तरीके से चल रहे पानी के कनेक्शन और जार वाटर बॉटलिंग प्लांट्स पर शिकंजा कसते हुए निगम की टीमों ने विशेष अभियान चलाया.
कार्रवाई के तहत दो टीमों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर 7 अवैध जार प्लांट्स और 7 अवैध पानी कनेक्शनों की जांच की. इनके संचालकों पर नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गये हैं. अगर कागज़ात सही नहीं मिले, तो इन प्लांट्स को सील कर दिया जायेगा.
कहां -कहां हुई कार्रवाई : टीम 1 ने बरियातू, जोड़ा तालाब और इंद्रपुरी कॉलोनी में छापेमारी की, टीम 2 ने वार्ड 26, बिरसा चौक इलाके में अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिये. नगर निगम ने बताया कि 16 अप्रैल तक ऐसे कुल 18 मामलों की पहचान की जा चुकी है.
क्यों ज़रूरी है यह कदम : आज जब पानी की हर बूंद कीमती है, तब कुछ लोग अवैध तरीके से पानी को लेकर न सिर्फ नियम तोड़ रहे हैं बल्कि दूसरों के हक पर भी डाका डाल रहे हैं. कई प्लांट्स बिना किसी लाइसेंस के चलाये जा रहे थे, जिससे नगर निगम को नुकसान हो रहा था और आम जनता को भी सही पानी नहीं मिल पा रहा था.
नगर निगम की अपील : रांची नगर निगम ने साफ कहा कि अगर किसी ने बिना अनुमति के बोरिंग, मोटर या पाइपलाइन लगाई है, या कोई जार प्लांट चला रहा है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. नगर निगम जनता से सहयोग की अपील करता है. पानी बचाइए, नियमों का पालन कीजिए और मिलकर शहर को बेहतर बनाइए.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की स्थिति ठीक नहीं है: अर्जुन मुंडा