Ranchi : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम पूरी तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में आज प्रशासक सुशांत गौरव ने जेल तालाब और चडरी तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों तालाबों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कई जरूरी निर्देश दिए.
प्रशासक ने कहा कि ये दोनों तालाब छठ पर्व के समय सबसे अधिक भीड़ वाले स्थानों में हैं, इसलिए श्रद्धालुओं और व्रतियों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने निगम की टीम को साफ-सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा.
जेल तालाब के लिए निर्देश
सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का आदेश दिया गया.
पानी की शुद्धता के लिए फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा.
पेवर ब्लॉक की मरम्मत और पेंटिंग जल्द पूरी करने का निर्देश.
काली पूजा के विसर्जन स्थल को पहले से तय करने और तालाब को प्रदूषणमुक्त रखने को कहा.
सुरक्षा के लिए नो-एंट्री जोन बनाने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश.
चडरी तालाब के लिए निर्देश
प्रवेश मार्ग का समतलीकरण जल्द पूरा करने को कहा गया.
नालियों की सफाई और नए स्लैब लगाने का निर्देश.
परिसर के पेड़ों की छटाई और रोशनी की बेहतर व्यवस्था करने को कहा.
छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था
प्रशासक ने बताया कि सभी छठ घाटों पर कृत्रिम चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं, ताकि व्रतियों को कपड़े बदलने में सुविधा मिले. भीड़ को देखते हुए चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है.तालाबों की गहराई वाले हिस्सों में मजबूत बैरिकेडिंग लगाई जाएगी, ताकि सुरक्षा बनी रहे.
कृत्रिम तालाबों का निर्माण
इस वर्ष रांची नगर निगम की ओर से 63 स्थानों पर कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में पूजा कर सकें.निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, अभियंता, जोनल सुपरवाइजर और निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment