Ranchi : रांची नगर निगम द्वारा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना और मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपायों को बढ़ावा देना है.
नगर निगम ने घोषणा की है कि वर्तमान समय में सभी बस्तियों में नियमित रूप से जलजमाव वाले स्थानों, नालियों और खुले पानी के स्रोतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा, नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित करें.
अभियान के मुख्य बिंदु
एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव: इस अभियान के तहत, सभी बस्तियों में मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जायेगा.
फॉगिंग ऑपरेशन: सुबह 6 से 10 बजे और शाम 5 से 9 बजे तक मच्छरों के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए फॉगिंग ऑपरेशन चलाए जायेगा
मच्छर प्रजनन स्थानों की पहचान और सफाई: जलजमाव, पुराने टायर, मटके, कूलर और अन्य स्थानों पर विशेष जांच की जायेगी.
नागरिक जागरूकता अभियान: नगर निगम द्वारा सोशल मीडिया, पोस्टर और अन्य माध्यमों से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और आस-पास के स्थानों को साफ रखें और पानी जमा न होने दें।
उपकरणों का उपयोग: 09 कोल्ड फॉगिंग मशीन, 03 हॉट फॉगिंग मशीन,प्रत्येक 04 बैट्स व अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है.
कार्यवाही का समय:
सुबह: 06:00 AM – 10:00 AM
शाम: 05:00 PM – 09:00 PM
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपनी मदद से इस अभियान को सफल बनायें. इस अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए नागरिक स्मार्ट रांची ऐप का उपयोग कर सकते हैं या Toll Free नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क कर सकते हैं.
स्मार्ट रांची ऐप डाउनलोड करें: Google Play Store या Apple Store से स्मार्ट रांची ऐप डाउनलोड करें, व्हाट्सएप पर चैटबॉट नंबर 814-123-1235 से संपर्क करें।.
रांची नगर निगम के संपर्क सूत्र: फेसबुक: Ranchi Municipal Corporation, ट्विटर: @rmccommissioner, इंस्टाग्राम: @ranchinmunicipal
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment