तीन शिफ्ट में चलेगा सफाई अभियान
alt="" width="272" height="181" /> नगर निगम द्वारा सफाई अभियान तीन शिफ्टों में संचालित किया जा रहा है. इसमें सड़क स्वीपिंग, घास कटाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव और स्टोन डस्ट की आपूर्ति शामिल है.जहां से सरहुल शोभा यात्रा निकलेगी, उन मार्गों पर सात चालान शौचालय लगाए जाएंगे, वहीं 32 स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए वॉटर टैंकर की व्यवस्था की गई है.
प्रमुख सरना स्थलों पर विशेष ध्यान
alt="" width="272" height="181" /> नगर निगम ने प्रमुख सरना स्थलों जैसे सिरम टोली, शाहजानंद चौक, करमटोली चौक और फातमा बस्ती में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी है. जुलूस वाले संपर्क पथों को मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन और पानी के टैंकर से धोकर स्वच्छ बनाया जाएगा.
ईद के लिए भी सफाई अभियान जारी
alt="" width="272" height="181" /> ईद को देखते हुए शहर की मस्जिदों और ईदगाहों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इन स्थानों पर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से सफाई की जाएगी, साथ ही सड़क स्वीपिंग और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. नगर निगम के इस विशेष सफाई अभियान का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है, ताकि त्योहारों का उल्लास बिना किसी असुविधा के मनाया जा सके
Leave a Comment