Search

करमा पर्व पर निगम की विशेष तैयारी, पूजा स्थलों और अखाड़ा परिसरों में चल रहा स्वच्छता अभियान

Ranchi : रांची नगर निगम ने प्रकृति पर्व करमा को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है. निगम शहर के प्रमुख पूजा स्थलों, अखाड़ा परिसरों और उनके आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया रहा है. ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. 

Uploaded Image
 

सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन तक

नगर निगम की टीम हर दिन अलग-अलग इलाकों में जाकर झाड़ू, कचरा उठाव, नालियों की सफाई, घास की कटाई कर रही है. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव भी किया जा रहा है. ताकि पूजा स्थलों और अखड़ा परिसर स्वच्छ और रोगमुक्त रहे.

 

रोशनी, पानी और सुरक्षा की भी व्यवस्था

नगर निगम प्रशासन ने बताया कि करमा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई के साथ-साथ लाइट, पेयजल, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किया जा रहा है. 

Uploaded Image

 

पर्व की भावना बनी रहे, ये है प्राथमिकता

नगर निगम ने साफ किया है कि करमा पर्व की गरिमा बनी रहे, श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले, यही उनकी प्राथमिकता है. प्रशासनिक स्तर पर पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से कार्य किया जा रहा है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp