Search

रांचीः छत्तीसगढ़ में सिख युवक की हत्या निंदनीय, दोषियों पर हो कार्रवाई- मथारू

Ranchi: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्सीपार में सिख युवक मलकीत सिंह की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है, और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मथारू ने महेंद्र सिंह छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ से बात करके घटना की निंदा की, और कहा के ग़दर मूवी देखने एवं उसके दृश्य पर झगड़ा करके एक निर्दोष सिख युवक को बेरहमी से पिटाई की गई. जिससे उसकी मौक हो गई, ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए एवं मृतक के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा और नौकरी दी जानी चाहिए. इसे पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-rail-teka-and-dahar-chhenka-movement-in-jharkhand-west-bengal-and-odisha-from-20/">चांडिल

: झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रेल टेका व डहर छेंका आंदोलन 20 से
अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ने मथारू को बताया के मृतक के परिवार को सरकार द्वारा 10 लाख का मुआवजा एवं परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जा रही है. राज्य के सिखों की सुरक्षा में कोई कोताही सरकार बर्दास्त नहीं करेगी, ये यकीन दिलाते हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-swung-into-action-in-alleged-extortion-case-of-one-crore-rural-and-city-sp-reached-ramkunda/">धनबाद

: एक करोड़ की कथित रंगदारी मामले में हरकत में आई पुलिस, ग्रामीण व सिटी एसपी ने पहुंचे रामाकुंडा 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp