संगीत में रुचि रखनेवालों को एक मंच देना मुख्य उद्देश्य
ड्रीम नाइट म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष मो इस्लाम गद्दी व सचिव मुकेश वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे रांची जिला में जितने भी संगीत में रुचि रखते हैं, उनको एक मंच देना है. ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सकें और पहचान बना सकें. प्रतिभागियों के लिए जल्द ही नामांकन फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे. बच्चों को बाजार से ही फॉर्म लेना होगा और उसके लिए 300 रुपए देने होंगे. ऑडिशन तीन राउंड में होगा, जिसमें सेमिफाइनल और फाइनव होगा. तीन विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय होंगें. वहीं 10 उपविजेता होंगे. इसे भी पढ़ें – पूजा">https://lagatar.in/jharkhand-news-ca-suman-kumar-arrest-of-pooja-singhal-arrested-under-pmla-act/">पूजासिंघल के सीए सुमन कुमार अरेस्ट, PMLA एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment