Basant Munda
Ranchi: रांची विश्व विद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग में पदस्थापित विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी शुक्रवार को सेवनिवृत्त हुई. इस अवसर पर नागपुरी विभाग में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. उन्हें पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उनके कार्यों को याद किया. उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान प्रेरणास्त्रोत बताया गया.
मौके पर झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) त्रिवेणी नाथ साहु, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी, मेजर डॉ महेश्वर सारंगी, डॉ वृन्दावन महतो, मनय मुण्डा, डॉ गीता कुमारी सिहं, डॉ कुमारी शशि, डॉ खलिक अहमद, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक, डॉ बीरेन्द्र कुमार सोय, तारकेश्वर सिहं मुण्डा, डॉ किशोर सुरिन, करम सिंह मुण्डा समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल का चुनाव आयोग को जवाब, हरियाणा से 7ppm का पानी यमुना में आया, नायाब सैनी पर करें FIR
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3