Pravin Kumar
Ranchi : जिला के अंचल कार्यालय की कार्यशैली अक्सर सुर्खियां बनती रही हैं. इनकी कार्यशैली पर सवाल भी उठते रहे. फिर भी इन कार्यालयों की कार्यशैली में बदलाव नहीं देखा जा रहा है. तय समय सीमा के भीतर कई रिमांइडर के बाद भी जिला के 6 अंचल आधिकारियों ने सही रिपोर्ट कमिश्नर कार्यालय को नहीं भेजी. अब वैसे अंचल अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है. उनके सर्विस बुक में एडवर्स रिमार्क दर्ज किये जायेंगे. जिससे उसकी प्रोन्नति और इंक्रीमेंट भी प्रभावित होंगी.
सर्विस बुक में कर्तव्य विमुखता दर्ज होंगे
जिला के 6 अंचल अधिकारियों के सर्विस बुक में कर्तव्य विमुखता दर्ज किये जायेंगे. इन्होंने तय समय पर रिपोर्ट कमिश्नर कार्यालय को नहीं भेजी. जबकि कमिश्नर कार्यालय की ओर से कई रिमाइंडर भी भेजे गये, उसके बाद भी रिपोर्ट में तथ्यात्मक बिंदुओं की अवहेलना कर रिपोर्ट भेजी गयी. वहीं कई अंचल अधिकारियों ने जानबूझ कर मांगी गयी रिपोर्ट अधूरी भेजी. जिसके कारण कमिश्नर कार्यालय में चल रहे वाद की सुनवाई नहीं हो पा रही है. इनमें शहर अंचल के अंचलाधिकारी अमित भगत, हेहल अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल, बड़गाईं अंचल के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, नामकुम अंचलाधिकारी बिनोद प्रजापति, रातू अंचलाधिकारी और कांके अंचलाधिकारी के नाम शामिल हैं.
किस मामले में अंचल अधिकारियों के सर्विस बुक में कर्तव्य विमुखता दर्ज किये जा रहे
- शहर अंचल के अंचल अधिकारी पर सिरम मौजा थाना संख्या 210 प्लॉट संख्या 196 से 200, खाता संख्या 54 के म्यूटेशन से संबंधित मामला है. साथ ही लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सुल्तान बॉडी के मामले से संबंधित रिपोर्ट अपर्याप्त पाई गई.
- बड़गाईं अंचलाधिकारी द्वारा ग्रीन रेसिडेंसी तेतराटोली से जुड़े मामले पर कार्रवाई नहीं करने संबंधित मामला.
- कांके अंचल से जुड़ा मामला पंकज केजरीवाल से संबंधित है, जिसमें तथ्यात्मक प्रतिवेदन की मांग की गई थी, जो अपर्याप्त रहा.
- रातू अंचल अधिकारी से महेश पोद्दार से जुड़े मामले में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगी गई थी, जो अप्राप्त था.
- हेहल अंचल अधिकारी से शिवपुरी रातू रोड स्थित गैरमजरूआ भूमि संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई थी, जो आधूरे थे.
- नामकुम अंचलाधिकारी से तेतरी खाता संख्या 1 प्लॉट संख्या 348 2.96 एकड़ भूमि से संबंधित पंजी टू का पृष्ठ फाड़ने से संबंधित प्रतिवेदन मांगे गये थे, जो अपर्याप्त है.
इसे भी पढ़ें- बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, मां-बेटे की हालत गंभीर
[wpse_comments_template]