- मोरहाबादी मैदान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
- कई लोगों ने ली सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की शपथ
- बाइक रैली और जागरूकता रथ भी निकाला गया
Ranchi: राजधानी के मोराहाबादी मैदान में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 की शुरुआत की गई. इस मौके पर उपस्थित लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई. इसके बाद बाइक रैली और जागरूकता रथ भी निकाला गया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे. इनमें विभिन्न स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान आदि का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- विधायक रणधीर सिंह वायरल वीडियो: DIG दुमका ने की शुरू की जांच, आरोप साबित होने पर दर्ज होगा FIR
सांसद संजय सेठ ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद संजय सेठ, रांची के डीसी छवि रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर (विधि-व्यवस्था) लोकेश मिश्रा और जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से की गई. इसके साथ ही कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी और जिला सड़क सुरक्षा समिति के दीपक कुमार, अभय कुमार व निवेदिता कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं.
सांसद संजय सेठ ने की अभियान में सहयोग की अपील
कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ ने सभी से इस अभियान में सहयोग करने और सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए करें प्रेरित: डीटीओ
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) प्रवीण प्रकाश ने कहा कि सड़क दुर्घटना से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. इसलिए जरूरी है कि हम सभी सावधान होकर वाहन चलाएं. इसके साथ ही दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
इसे भी पढ़ें- देवघर: 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम कार्ड बरामद
यह दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम के तहत लोगों को शपय़ दिलाई गई कि हम सब गाड़ी चलाते समय सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे. हम सब सड़क एवं यातायात संबंधी नियमों का पालन करेंगे. हम अपने और सड़क पर चलने वाले सभी साथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखेंगे. हम समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करेंगे. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए शिक्षित और जागृत करने का प्रयास करेंगें. हम सड़क पर दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की मदद करने में हमेशा अग्रसर रहेंगे. साथ ही एक स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करेंगे.