Search

रांची : नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का समापन, झारखंड को मिला एक कांस्य पदक

Ranchi  : रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इनडोर स्टेडियम में 22 से 24 अगस्त तक चली अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ.

 

ग्रीको रोमन शैली में अभिषेक को कांस्य पदक

प्रतियोगिता के आखिरी दिन ग्रीको रोमन शैली के 60 किलो वर्ग में अभिषेक कुमार ने कांस्य पदक जीता और झारखंड का मान बढ़ाया. समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए. 


Uploaded Image

ये रहे मौजूद 

प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य कुश्ती संघ के संस्थापक और हॉकी इंडिया के महासचिव  भोलानाथ सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष एस.पी. देशवाल, विनोद तोमर, कंपटीशन डायरेक्टर बी.एन. प्रसूद और झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार मौजूद रहे.

देशभर से 850 पहलवानों ने लिया हिस्सा

 सभी ने विजेताओं को मेडल और टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके बाद ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 850 पहलवानों ने हिस्सा लिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp