Ranchi : रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इनडोर स्टेडियम में 22 से 24 अगस्त तक चली अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ.
ग्रीको रोमन शैली में अभिषेक को कांस्य पदक
प्रतियोगिता के आखिरी दिन ग्रीको रोमन शैली के 60 किलो वर्ग में अभिषेक कुमार ने कांस्य पदक जीता और झारखंड का मान बढ़ाया. समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए.
ये रहे मौजूद
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य कुश्ती संघ के संस्थापक और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष एस.पी. देशवाल, विनोद तोमर, कंपटीशन डायरेक्टर बी.एन. प्रसूद और झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार मौजूद रहे.
देशभर से 850 पहलवानों ने लिया हिस्सा
सभी ने विजेताओं को मेडल और टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके बाद ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 850 पहलवानों ने हिस्सा लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment