Ranchi : किशोरगंज देवी मंदिर, हरमू रोड में नवरात्र उत्सव की धूम है. नवरात्र पर कलश स्थापन के साथ ही यहां नेम-निष्ठा के साथ पूजा-पाठ चल रहा है. रोज विविध प्रकार के भोग बांटे जा रहे हैं. बुधवार की सुबह माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की आराधना हुई. माना जाता है कि मां के इस रूप की उपासना से अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती है. इसी भाव से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां के श्रीचरणों में श्रद्धा अर्पित की. साथ ही वेदी पूजन और प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मां का पट भी आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. पर्दा हटते ही दर्शनार्थियों का तांता लग गया. भक्तों के बीच गुड़ प्रसाद का भोग बांटा गया. पुरोहित देवेंद्र पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराया. लाल आशुतोष नाथ शाहदेव और अमृता शाहदेव ने मुख्य यजमान के रूप में हिस्सा लिया. गुरुवार को महाअष्टमी और शुक्रवार की सुबह 06:52 बजे से संधि पूजा व बलि होगी, महानवमी पर हवन, कन्या पूजन आदि अनुष्ठान होंगे.
यह भी पढ़ें : चतरा: TPC व पुलिस के बीच मुठभेड़, सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू समेत दो उग्रवादी मारे गये
[wpse_comments_template]