को मिली ताकत, 10 स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ बेड़े में शामिल, राजनाथ ने उड़ान भरी
गार्ड के साथ भी नक्सलियों ने मारपीट की
कंपनी में काम कर रहे सुरक्षा गार्ड के साथ नक्सलियों ने मारपीट की. नक्सलियों ने गार्ड से कहा कि बिना लेवी दिये काम शुरू कर दिया गया. इसलिये घटना को अंजाम दिया गया है. जब तक हमें लेवी नहीं मिलेगा, तब तक काम बंद रहेगा. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त कार्यस्थल पर एक ही गार्ड थी. एक गार्ड छुट्टी पर गया हुआ था. गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगा दी. घटना के वक्त बारिश हो रही थी. इस कारण जेसीबी का सिर्फ केबिन ही जला. जेसीबी का मशीन का बाकी पार्ट्स जलने से बच गये. इसे भी पढ़ें - वायुसेना">https://lagatar.in/iaf-gets-strength-10-indigenous-light-combat-helicopters-included-in-prachanda-fleet-rajnath-takes-off/">वायुसेनाको मिली ताकत, 10 स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ बेड़े में शामिल, राजनाथ ने उड़ान भरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment