Search

रांची : 12 अगस्त से चाणक्य आइएएस एकेडमी में UPSC एवं JPSC के नए बैच की शुरुआत

Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी एवं जेपीएससी के नए बैच की शुरुआत आगामी 12 अगस्त से होगी. उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि आगामी 12 अगस्त 2022 में इंटर या 10+2 पास कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया हुआ तीन वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के नए बैच की शुरुआत होने जा रही है. वहीं विनय मिश्रा ने बताया कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में विद्यार्थियों की तैयारी के लिए एक आदर्श शैक्षणिक वातावरण, आधुनिक व उन्नत लाइब्रेरी, अनुकूल उत्तम कक्षाएं, जीडी रूम एवं डाउट क्लियरिंग कक्षाओं की सुविधा के साथ-साथ सफल अभ्यर्थियों से भी मार्गदर्शन कराए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में हमेशा नई शैक्षणिक रिसर्च पद्धति के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुकूल एवं बेहतर वातावरण मुहैया कराया जाता है. इच्छुक अभ्यर्थी रांची के लालपुर स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी शाखा में आकर नामांकन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- पृथ्वी">https://lagatar.in/new-super-earth-planet-four-times-bigger-than-earth-found-claims-nasa/">पृथ्वी

से चार गुना बड़ा नया ‘सुपर अर्थ’ प्लानेट मिला, नासा का दावा [wpse_comments_temp.ate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp