Ranchi : जिला स्वास्थ्य समिति ने महिला फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं यानी सहियाओं के मनोबल को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. सिविल सर्जन कार्यालय, रांची में बुधवार को “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं अभिविन्यास कार्यशाला” आयोजित की गई, जिसका संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रीति चौधरी ने किया.
कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण वातावरण में सहियाओं का मानसिक स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समुदाय से सीधे जुड़ी होती हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव हैं.
कार्यशाला का उद्देश्य सहियाओं की मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को समझना, भावनात्मक संबल बढ़ाना और पेशेवर सहयोग तंत्र विकसित करना था. सहियाएं सीमित संसाधनों में कार्य करती हैं, फिर भी समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं.
कार्यक्रम में राज्य परामर्शदाता डॉ. शंतना कुमारी, राज्य समन्वयक अकाई मिन्ज और मनोचिकित्सक डॉ. नाजिया कौसर मौजूद थीं. विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसके सामुदायिक समावेशन पर चर्चा की.
बताया गया कि यह अध्ययन रांची के छह प्रखंडों और एक शहरी क्षेत्र में किया जाएगा, जिससे सहियाओं की मानसिक स्थिति और सेवा संबंधी चुनौतियों को समझा जा सकेगा. प्रतिभागियों ने इस पहल को सहियाओं के मनोबल को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment