रांची से गुरुवार को दिल्ली के लिए खुलेगी राजधानी एक्सप्रेस
संजय सेठ ने कहा है कि रांची के लिए उनकी एक और बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है. लोहरदगा रूट से ट्रेन की सेवा शुरू होने से राजधानी ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर दो घंटे पहले पहुंचेगी. 11 नवंबर को दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेन लोहरदगा रूट से रांची आएगी. जबकि अब तक ट्रेन बरकाकाना होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचती थी. दिल्ली से यह ट्रेन बुधवार को खुलेगी और रांची से गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-inspector-was-doing-duty-while-intoxicated-sp-suspended-arrested/">बिहारःशराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे दरोगा, एसपी ने किया सस्पेंड, हुए अरेस्ट
सांसद ने रेल मंत्री से किया था टोरी रुट से ट्रेन के परिचालन का आग्रह
सांसद ने एक महीने पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस रूट से ट्रेन के परिचालन का आग्रह किया था. मंत्री ने उन्हें जल्द ही ट्रेन का परिचालन लोहरदगा रूट से शुरू करने का आश्वासन दिया था. रेलवे ने ट्रेन का जो शिड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज कानपुर, प्रयागराज, गढ़वा रोड और डाल्टनगंज भी होगा. इसे भी पढ़ें-Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-preparations-for-the-t20-match-between-india-and-new-zealand-to-be-held-on-19-are-in-full-swing-the-guidelines-for-entering-the-stadium-have-been-decided/">Ranchi: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 19 को होने वाले टी20 मैच की तैयारी जोरों पर, स्टेडियम में प्रवेश की गाइडलाइन तय [wpse_comments_template]
Leave a Comment