Ranchi: रांची नगर निगम (RMC) द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व संग्रहण की नई रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने की. जिसमें राजस्व शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी बकायेदारों को शीघ्रता से नोटिस निर्गत कर कर वसूली की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए.
नगर निगम क्षेत्र में लगभग 13,000 खाली भूमि की पहचान की गई है, जिनकी अभी तक री-असेसमेंट नहीं की गई है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन संपत्तियों का शीघ्र आकलन कर उन्हें कर के दायरे में लाया जाए.
इसके अलावा, वाणिज्यिक गतिविधियों जैसे कि होटलों, पेइंग गेस्ट, स्पा, सैलून व क्लिनिक आदि को रजिस्ट्रेशन होल्डिंग्स में शामिल करते हुए कर निर्धारण करने की प्रक्रिया को भी सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया है.
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आगामी मई 2025 से एक विशेष कर वसूली अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत बकायेदारों से लंबित कर की वसूली की जाएगी. इस बैठक में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, निगम के कर संयोजक, एजेंसी मैनेजर्स, स्टोरर्स के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही, धारा 355 लागू करने की मांग