‘रेल टेका’ को लेकर ग्रामीण एसपी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण
Ranchi: सिल्ली/मुरी रेलवे स्टेशन परिसर पर बुधवार को कुड़मी/ कुरर्मी को जनजाति सूची में शामिल करने व कुरमाली भाषा को संविधान के आठवीं सूची में शामिल करने को लेकर रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल रोको कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने मुरी स्टेशन परिसर एवं रेलवे द्वारा लगाए गए ब्रैकेडिंग का निरीक्षण किया. साथ ही प्रभारी को कई दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रेल रोको आंदोलन के समर्थकों से निपटने के लिए किसी भी तरह की कोताही ना बरतें. साथ ही जीआरपी प्रभारी जमादार मुंडा आरपीएफ प्रभारी रुपेश कुमार से रेलवे की स्पेशल फोर्स के संबंध में जानकारियां ली.
कुरमी आंदोलन से निपटने के लिए रेलवे ने लगभग 500 से अधिक स्पेशल फोर्स तैनाती की गई है. वहीं जिला पुलिस के भी अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाई गई है. ग्रामीण एसपी ने सिल्ली थाना में थाना प्रभारी के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. जिला से आए हुए पुलिस बल के संबंध में जानकारियां ली. मुरी पहुंचने वाले सभी तरफ की सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिये. कार्यक्रम को देखते हुए सिल्ली मुरी क्षेत्र में धारा 144 मंगलवार शाम 6 बजे से लागू कर दी गई है. इस मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप, मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
————
सुदेश महतो ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन
कहा, समाज के निचले पायदान तक घर-घर चिकित्सा और पढ़ाई की तैयारी हो
सिल्ली सामुदायिक अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो, रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बीना चौधरी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मेले में करीब 200 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच करायी. मौके पर उन्हें निशुल्क परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी बातों को भी बताया गया. स्वास्थ्य मेला में परिवार नियोजन परामर्श, त्वचा जांच, टीवी पर नियंत्रण, मलेरिया और फाइलेरिया की जांच, वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए परामर्श तथा जांच, आंख और मोतियाबिंद जांच, किशोर और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श का भी स्टॉल लगाया गया. वहीं जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय विधायक ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान दवाई और पढ़ाई में ही है. समाज के निचले पायदान तक के लोगों के घर तक चिकित्सा मुहैया कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शीघ्र ही पढ़ाई और दवाई में बदलाव देखने को मिलेगा.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पावन आशीष लकड़ा, सामुदायिक अस्पताल के सभी डॉक्टर तथा नर्स समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
———–
हाथियों के झुंड ने धान की फसल को किया बर्बाद
सोनाहातू क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान हैं. बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने चोगा, धारूडीह,सालबान्दा के किसानों की खेत में लगी धान, मूंगफली, लौकी व अन्य सब्जियों की फसल को खाकर एवं रौंदकर बर्बाद कर दिया. कई दिनों से थाना क्षेत्र के कई गांवों में किसानों के खेतों में लगी धान की फसल, मूंगफली, लौकी एवं शकरकन्द समेत अन्य फसलों को जंगली हाथियों ने नुकसान किया है. चोगा गांव के जयदेव कुशवाहा डेढ़ एकड़ में लगी धान की फसल,कालु कोईरी के दो एकड़ लखीचरण कुशवाहा के दो एकड़, पंचानन महतो के एक एकड़, वनमाली महतो के एक एकड़, रोहीन मुंडा एक एकड़ धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. वहीं सुधीर कोईरी एक एकड़, सुबोल कोईरी के एक एकड़, जितेन कोईरी, गोपी कोईरी के मुंगफली को खाकर बर्बाद कर दिया. जंगली हाथियों द्वारा किसानों के खेतों में लगी फसलों की हुई क्षति की जानकारी मिलते ही आजसू नेता संजय कुमार महतो ने प्रभावित किसानों के खेतों में लगी फसलों की हुई क्षति का जायजा लिया. वन विभाग के पदाधिकारी को जानकारी मिलते ही विभाग के टीम स्थल का निरीक्षण किया और सभी किसानों के फसलों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
———-
श्रद्धा और भक्ति के साथ तीन दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव शुरू
राहेः गणेश चतुर्थी के अवसर पर राहे गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव प्रारंभ हुआ. दुर्गा मन्दिर परिसर में पंडाल बना कर भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया. पंडित धीरेंद्र मुखर्जी के द्वारा मंगलवार को मंत्र उच्चारण के साथ पूजा विधि प्रांरभ की गई. गणेश महोत्सव को राहे नव युवक संघ के द्वारा किया जा रहा है. तीन दिन तक श्रद्धा के साथ पूजन किया जायेगा. गांव भक्तिमय हो गया है. पंडाल में भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है, जिस कारण दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा देखने को लेकर हुई. इधर सर्वोदय स्कूल में भव्य रूप में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. स्कूल परिवार के द्वारा विधान पूर्वक पूजन किया गया.
———-
राहे के दुलमी में वाचनालय भवन का उद्घाटन
राहे प्रखंड के लोवाहातू पंचायत अंतर्गत दुलमी गांव में विधायक निधि से नवनिर्मित वाचनालय भवन का विधिवत पूजन के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो, गदाधर महतो,वीरेंद्र महतो,पंचायत समिति सदस्य निधि देवी,राजकिशोर मेहता,जितमोहन मेहता,वार्ड सदस्य लखिमनी देवी,पुरानी देवी,अंगद मेहता,सुरेंद्र नाथ मेहता,गुहिराम मेहता समेत कई लोग मौजूद थे.
———–
जाड़ेया मोड़ में अनियंत्रित ट्रक होटल में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
सोनाहातू थाना इलाके के जाड़ेया मोड़ स्थित सेवा संगम होटल का दीवार तोड़ कर होटल में घुस गया. घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की है. जमशेदपुर की ओर जा रही ट्रक जेएच 02 एपी 6021 तेज रफ्तार से ट्रक अनियंत्रित होकर सेवा संगम होटल का दिवाल को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा. घटना से होटल का हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना में ड्राइवर को भी चोटें लगी हैं. सुबह का समय होने का कारण होटलकर्मी अंदर ही थे. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. होटल मालिक गौरहरी महतो ने बताया कि सुबह सुबह जमशेदपुर से आ रहा एक ट्रक चौक में पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित होकर होटल की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा. होटल में घुसते ही अफरा-तफरी मच गई. होटल के सदस्यों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. होटल में ट्रक के घुस जाने की वजह से पूरे होटल का सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
———–
पंडित सदानंद मिश्रा के निधन से राहे में शोक की लहर
राहे प्रखंड के पुरानानगर गांव के 35 वर्षीय पुजारी पंडित सदानन्द मिश्रा का आकस्मिक निधन मंगलवार की सुबह हो गया. वो पूरे क्षेत्र में रामायण कथा वाचक के रूप में प्रसिद्ध थे. मृदुभाषी, मिलनसार पंडित सदानन्द मिश्रा लोकप्रिय थे. परिजनों के अनुसार, चार पांच दिन पूर्व में तेज बुखार से पीड़ित थे. स्थानीय स्तर पर इलाज कराये लेकिन बुखार में सुधार नहीं हुआ. सोमवार को अचानक स्थिति बिगड़ गई तो गुरुनानक अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया. सोमवार रात के बाद इनका निधन हो गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि डेंगू या मलेरिया की वजह से उनका निधन हुआ है. इनके निधन पर परिजन आक्रोशित हैं कि राहे में सरकारी स्तर पर इलाज की व्यवस्था होती तो उनका निधन नहीं होता. पूरे प्रखंड में सरकारी डॉक्टर नहीं होने से गरीबों को इलाज में काफी परेशानी होती है.
Leave a Reply