Search

रांचीः राहे और सोनाहातू की खबरें

पंचायत सचिवालय, राहे में जमीन अधिग्रहण को लेकर आम सभा

ग्रामीणों ने कहा, 80 प्रतिशत भुगतान के बाद ही सड़क निर्माण हो Ranchi: राहे प्रखंड के राहे-हाहे सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण करने को लेकर बुधवार को राहे पंचायत सचिवालय में आम सभा का आयोजन किया गया. भू-अर्जन विभाग और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जमीन रैयत और ग्रामीणों की आम सभा हंगामे के साथ संपन्न हुआ. भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राहे-हाहे सड़क के चौड़ीकरण में राहे अंचल के पांच गांव के 24 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. राहे,कोकरोडीह,सताकी,  कोन्ताटोली ओर पुरनाडीह गांव के अधिग्रहण होने वाले जमीन मालिक को व्यक्तिगत नोटिस दिया जाएगा. इधर, रैयत और ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि जमीन को चिन्हित कर ही रैयत की घोषणा करें, छूटे रैयत का नाम सूचीबद्ध किया जाये, तथा 80 प्रतिशत भुगतान के बाद ही सड़क निर्माण किया जाये. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनिमियता उजागर किये. पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार ही कार्य करने का आश्वासन दिया. आम सभा में जमीन अधिग्रहण करने की सहमति बनी. आम सभा में राहे जिप सदस्य बादल महतो,उप प्रमुख उमेश महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनय महतो धीरज प्रकाश सिन्हा, देवगुण महतो, जवाहरलाल महतो,मुखिया कृष्णा पातर, गिरिबाला देवी,पांडु मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. -----------

सोनाहातू थाना मैदान में खेलो झारखंड के तहत खेल-कूद प्रतियोगिता

Ranchi: सोनाहातू में खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन थाना मैदान में किया गया. छात्र- छात्राओं के लिए एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़,लंबी कूद आदि का आयोजन  हुआ. जिसमें अंडर-14 एवं अंडर -17 उम्र के प्रतिभागी शामिल हुए. इनके अलावे कब्बड्डी, खो- खो, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुआ. हर इवेंट के लिए तीन सफल विजेता घोषित किये गए. सफल प्रतिभागियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर खेल शिक्षक बिंदेशवर महतो, शम्भू शरण मुंडा, प्रदीप मुंडा, उषा मिंज, प्रतिमा कुमारी,बीपीओ प्रवीण कुमार, साधन सेवी बनमाली महतो, दुर्गाप्रसाद महतो, अरुण कुमार महतो, कार्तिक महतो आदि का सहयोग रहा. संचालन पंकज कुमार के द्वारा किया गया. ----------

सिल्ली प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया

Ranchi: सिल्ली में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के चंदन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार रांची पुरुलिया मुख्य पथ पर सिल्ली थाना के समीप सिल्ली पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप ने बताया कि वाहन चेकिंग में गाड़ी का बीमा, आरसी, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, ट्रिपल लोडिंग की गहनतापूर्वक जांच की गई. वहीं 18 वर्ष से कम आयु के लड़कों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया, तथा बताया गया कि दोबारा पकड़े जाने पर चालान काटा जाएगा. चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों से यातायात संबंधी नियमों की जानकारी भी दी गई. मौके पर थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp