Search

रांचीः राहे और सोनाहातू की खबरें

राहे प्रखंड में खेलो झारखंड के तहत दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता

Ranchi: राहे प्रखंड अंतर्गत डोमनडीह विद्यालय मैदान में खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र- छात्राओं के लिए एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक आदि का आयोजन हुआ. जिसमें अंडर- 14 एवं अंडर -17 उम्र के प्रतिभागी शामिल हुए. इनके अलावे कब्बड्डी, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. हर इवेंट में तीन-तीन सफल विजेता घोषित किये गए. सफल प्रतिभागियों के बीच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को किया जायेगा. मौके पर बीपीओ प्रवीण कुमार, खेल शिक्षक ललित सिंह मुंडा,नरेंद्र महतो,चन्दकान्त उरांव,नारायण स्वांसी, गंगाधर उरांव,सोमेन मंडल, असित कुंडू,पंचानन मुंडा,ज्योति बारला, सहित साधन सेवी मौजूद थे. ----------- [caption id="attachment_758939" align="alignnone" width="1024"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/2-43.jpg"

alt="" width="1024" height="469" /> स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा के लिये छात्र-छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन[/caption]

जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा स्टूडेंट एक्सप्रेस

स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा के लिये छात्र-छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन Ranchi: राहे: गूंज परिवार के तत्वावधान पूर्व उपमुख्यमंत्री झारखंड सरकार एवं सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिये राहे प्रखंड में निशुल्क बस सेवा चालू किया जाना है. कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिये रोजाना सुबह पतराहातू-इचाहातू से बस खुलेगी, जो नावाडीह, बुरुडीह, कोटांगदाग, डोमनडीह, गोमदामोड, राहे, चन्दनडीह, पोआदीरी होते हुए बुंडू और रांची जायेगी. बस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. छात्र-छात्राओं के माता-पिता घर से ही अपने-अपने बच्चों का मॉनिटरिंग कर पाएंगे. गुरुवार को राहे प्रखंड मुख्यालय में रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया गया. प्रखंड के 450 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. रजिस्ट्रेशन के बाद बस का पास निर्गत किया जायेगा. पास के माध्यम से बच्चे रोजाना बुंडू या रांची जाकर पढ़ाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कैंप में प्रभारी संजय सिद्धार्थ, प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो,रमापति सिंह, मुंडा,प्रमोद सिंह, वीरेन्द्र महतो, मीरा महतो,बालेंदु महतो,हलधर पांडे,जिस्ट्रेशन अधिकारी के रूप में जाफर जावेद अख्तर,मो. अहमद आदि मौजूद थे. सोनाहातू प्रखंड में स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा की सफलता के बाद राहे प्रखंड में भी निशुल्क बस सेवा दिया जा रहा है. इधर सोनाहातू प्रखंड अंतर्गत बारेंदा चौक और सोनाहातू प्रखंड मुख्यालय में दूसरी बार निशुल्क स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया. बारेंदा चौक में कुछ 136 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. रजिस्ट्रेशन कैंप में अशोक कुमार महतो, गौतम सिंह देव,गणेश तिवारी, विपिन महतो, वसंत कुमार महतो, विश्वनाथ महतो, दिलीप कुमार महतो, लालजी पुरान, तपन पुरान, दिनेश पुरान, गोपाल पुरान आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं प्रखंड मुख्यालय में स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा के लिए कुल- 343 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. रजिस्ट्रेशन कैंप में श्याम महतो, सुषेण कुमार प्रमाणिक,नवीन महतो, बिपिन, मिहिर महतो, मदन महतो, उमेश कोइरी रांची से खुसरुद्दीन,अहमददूल्ला,अमीर माबिया संजय प्रजापति आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. --------- [caption id="attachment_758940" align="alignnone" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/3-36.jpg"

alt="" width="1080" height="481" /> सोनाहातू प्रखंड के सीएलएफ कार्यालय में वार्षिक आम सभा[/caption]

सोनाहातू प्रखंड के सीएलएफ कार्यालय में वार्षिक आम सभा

Ranchi: सोनाहातू प्रखंड मुख्यालय के सीएलएफ कार्यालय में महिला समूह के बीच वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. पूरे साल में सीएलएफ को एक लाख अठाइस हजार रुपये का मुनाफा हुआ है. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह मुंडा ने महिला के क्रियाकलापों और स्वरोजगार के प्रति अग्रसर होने की दिशा में कर रहे प्रयासों का चर्चा किये. जेएसएलपीएल के बीपीएम अभिलाषा कुमारी ने लेखा जोखा का निरीक्षण किये. मौके पर श्याम महतो, तरनी सिंह मुंडा,बीटीएम दीनानाथ भगत, पंचायत समिति रायमनी देवी,ग्राम प्रधान लाल सिंह मुंडा,सुषेण प्रामाणिक,हिरालाल महतो,ललित कुमार,धनेश्वर अहीर,शिला देवी दीपक कुम्हार,सीएलएफ अध्यक्ष बीणापानी देवी,सचिव अष्टमी देवी,स्नोका देवी,रातिक देवी,रीता देवी, आदि मौजूद थे. मंच संचालन उमा देवी ने की किया. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp