गांधी ने यह कह कर चौंकाया… हमने मायावती से गठबंधन के लिए कहा था, लेकिन जवाब नहीं मिला
28 अप्रैल 2020 से लेकर छह अप्रैल 2022 तक तीन एसपी बने
देवघर में 28 अप्रैल 2020 से लेकर छह अप्रैल 2022 तक तीन एसपी का तबादला हो चुका है. सबसे पहले 28 अप्रैल 2020 को पीयूष पांडे को देवघर एसपी बनाया गया, उसका तबादला 12 सितंबर 2020 को हो गया. जिसके बादतबादला अश्वनी कुमार सिन्हा को देवघर जिला का कमान सौंपा गया. इनका भी तबादला 15 जून 2021 को हो गया. जिसके बाद धनंजय कुमार सिंह को देवघर एसपी बनाया गया उनका तबादला 5 अप्रैल 2022 को हो गया. जिसके बाद वर्तमान में सुभाष चंद्र जाट को देवघर जिला का नया एसपी बनाया गया हैं. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-form-being-sold-by-misleading-in-the-name-of-marking-jharkhand-agitator/">किरीबुरु:ग्रामीणों को गुमराह कर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण के नाम पर बेचा जा रहा फार्म
जनहित के नाम पर बदलते रहते है एसपी
राज्य के कुछ बड़े जिलों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में एसपी एक साल से लेकर डेढ़ साल तक ही रह पाते है. इनका तबादला जनहित के नाम किया जाता हैं. भले ही वहां एसपी बेहतर काम कर रहा हो, जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि एक जिले या एक पोस्ट पर कम से कम दो साल की तैनाती दी जाए. जब तक कोई गंभीर आरोप या भ्रष्टाचार की शिकायत न हो. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-uproar-before-voting-in-national-assembly-debate-between-speaker-and-shahbaz-sharif-parliament-adjourned-till-one-oclock/">पाकिस्तान: नेशनल असेंबली में वोटिंग से पहले हंगामा, स्पीकर और शाहबाज शरीफ के बीच बहस, संसद एक बजे तक के लिए स्थगित [wpse_comments_template]

Leave a Comment