घंटे ठप रही WhatsApp की सेवा बहाल, मैसेज न आ रहे थे, न जा रहे थे , यूजर्स की जान में जान आयी
तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, रांची, चतरा और हजारीबाग की पुलिस के साथ झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम तीन-चार दिनों से जंगल में सर्च अभियान चला रही है. लेकिन मंगलवार दोपहर तक राजा साहेब का कोई पता नहीं चला पाया. इधर राजा साहेब के भाई छोटू ने बताया कि 17 अक्टूबर को भाई बुढ़मू के पास चलनिया में लगे मेला में किसी से मिलने गए थे. बताया कि भाई घर वापस आने के लिए करीब 8.30 बजे मेला से निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे.क्या है पूरा मामला
राजा साहेब की पत्नी ने रातू थाना में दिए आवेदन में बताया है कि, 17 अक्टूबर को समय करीब एक बजे पति अपनी मोटर साइकिल संख्या JH01D-8059 रंग लाल काला हीरो होंडा ग्लैमर से घर से निकले और बोले कि कुछ काम से सर के साथ कहीं जा रहे हैं और मुझे कोई फटा-पुराना कपड़ा दे दो ताकि मुझे कोई पहचान ना सके. इनके कहने पर मैंने मेंहदी रंग की फुल बांह टी शर्ट और जींस पैंट दे दिया. जिसे पहन वो घर से निकल गये और बोले कि मुझे कॉल से संपर्क मत करना, मैं दिन भर जंगल में रहूंगा, तब पूरे दिन मैंने उन्हें कॉल नहीं किया. लेकिन रात काफी हो जाने के कारण अपने पति की चिंता होने लगी, मैंने उनके चारों मोबाइल नंबर पर रात करीब 11.00 बजे से सुबह तक कॉल लगाया. लेकिन चारों मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे पति राजा साहेब का अपहरण कर लिया गया है. ये आवेदन उन्होंने 21 अक्टूबर को दी है. इससे पहले राज साहेब के परजिनों ने गायब होने की सूचना रातू पुलिस को दी थी. हालांकि बताया जाता है कि राजा साहेब पुलिस के लिए काम करते थे, इसलिए पुलिस इस मामले को समझ गयी है. लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजा साहेब का नक्सलियों ने अपहरण कर जंगल ले गए हैं. उनका लास्ट लोकेशन बुढ़मू एरिया के जंगल से मिला है. उसके बाद कोई लोकेशन नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/despite-the-ban-on-firecrackers-in-delhi-firecrackers-were-burst-air-pollution-increased/">दिल्लीमें पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर फोड़े गये पटाखे, वायु प्रदूषण बढ़ा [wpse_comments_template]