Search

रांची : गणतंत्र दिवस समारोह में बूढ़ों- बच्चों की नो इंट्री

Ranchi : देश इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस कोरोना काल के बीच मनायेगा. रांची जिला में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर मंगलवार को डीसी छवि रंजन ने बैठक की. बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया. डीसी ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां करने का निर्देश दिया. सुरक्षा की दृष्टि से समारोह में 60+ बुजुर्ग और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही उन्होंने इन अवसर पर होने वाले परेड और झांकियों के प्रदर्शन भी गाइडलाइंस के अनुसार ही करने को कहा.

ये विभाग संभालेंगे गतंत्रण दिवस पर विधि-व्यवस्था

  • डीसी ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल और स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति और वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत और  साफ- सफाई करने को निर्देश दिया.
  • कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को अतिथियों के गैलरी निर्माण, आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज और साउंड बॉक्स के लिए टावर निर्माण करने का निर्देश दिया.
  • पुलिस अधीक्षक यातायात को मोरहाबादी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिय़ा. साथ ही संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति और ट्रैफिक रुट बनाकर इसका प्रकाशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
  • जिला नजारत उपसमाहर्ता को कार्यक्रमों के आयोजन, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी कराने का निर्देश दिया.
  • सिविल सर्जन को समारोह में मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने का कहा गया.
  • जिला अग्निशमन पदाधिकारी मोरहाबादी में अग्निशमन की व्यवस्था करेंगे.
  • नगर निगम पदाधिकारियों को मोरहाबादी मैदान और मैदान के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

ट्रैफिक पर भी विशेष ध्यान - एसएसपी

बैठक में डीसी ने पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस बेहतर माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. साथ ही ट्रैफिक समस्या न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

बैठक में शामिल हुए

बैठक में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा, उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दूबे,  परियोजना निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता केवल कृष्ण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल-1 सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-ji-the-state-has-not-forgotten-santoshi-when-the-investigation-of-your-tenure-starts-there-will-be-a-line-of-scams-jmm/">रघुवर

जी, राज्य ने संतोषी को भूला नहीं है, आपके कार्यकाल की जब जांच शुरू होगी तो घोटालों की लाइन बनेगी:JMM
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp