Search

रांची : स्मार्ट सिटी में नहीं, विधानसभा भवन के पास बन सकता है नया सचिवालय भवन, घट सकती है निर्माण लागत राशि

Ranchi : राजधानी में प्रस्तावित नया सचिवालय भवन अब स्मार्ट सिटी परिसर में नहीं बनेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार को नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने जुड़को के अधिकारियों के साथ नए विधानसभा भवन के पास के खाली स्थल का निरीक्षण किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद नगर विकास विभाग के स्तर पर इस दिशा में काम तेजी से शुरू हुआ है. नये सचिवालय भवन के निर्माण पर खर्च की जाने वाली 900 करोड़ रुपये की लागत राशि में भी कमी की जाएगी. नए विधानसभा भवन के पास खाली जमीन के निरीक्षण के दौरान विभागीय सचिव के अलावा जुड़को के परियोजना निदेशक (तकनीकी) रमेश कुमार के साथ जुड़को की टीम साथ में थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/sa1.jpg"

alt="" width="1280" height="960" />

पहले हुआ था यह फैसला

बता दें कि इससे पहले फैसला हुआ था कि राजधानी की स्मार्ट सिटी परिसर में झारखंड सरकार के नये सचिवालय भवन का निर्माण होगा. इस पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. स्मार्ट सिटी में जहां सचिवालय भवन बनना था, वह पहले प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का काम हो रहा था. बाद में फैसला हुआ कि इसका इस्तेमाल सचिवालय के रूप में किया जाए. नए सचिवालय भवन को उसमें समाहित करते हुए लगभग 9 एकड़ भूमि पर 10 लाख वर्ग फीट में नया भवन बनाने का फैसला किया गया था.

मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर विकास विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते दिनों विभागीय सचिव को स्थल को बदलने और लागत राशि कम करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद अधिकारी विधानसभा स्थल के पास खाली पड़े स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. बता दें कि ग्रेटर रांची के हिस्से (जहां नया विधानसभा भवन बना है) में सचिवालय भवन बनना था, जिसे बाद में स्मार्ट सिटी परिसर ले जाया गया. अब दोबारा सचिवालय भवन को ग्रेटर रांची में बनाये जाने की तैयारी हो रही है. इसे भी पढ़ें – ED">https://lagatar.in/hrishikesh-pandey-becomes-deputy-director-of-ed-ranchi-zone-transfer-of-subodh-kumar/">ED

रांची जोन के डिप्टी डायरेक्टर बने ऋषिकेश पांडेय, सुबोध कुमार का ट्रांसफर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp