Search

रांचीः अब बारिश में लोकल फॉल्ट बड़ी समस्या, कई क्षेत्रों में रहा पॉवर कट

Ranchi: कांटाटोली चौक से बहुबाजार तक ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बिना पूर्व सूचना के कई मोहल्लों में छह घंटे बिजली आपूर्ति गुरुवार को ठप रही. दोपहर एक बजे गई बिजली शाम सात बजे बहाल हो पाई. तब तक लोग बिन बिजली के रहे और शाम में कई मोहल्लों में अंधेरा पसरा रहा. जानकारी के अनुसार, बहुबाजार चौक इलाके में ब्रिज निर्माण को लेकर पोल लगाने का भी कार्य हो रहा था. जिसके कारण 11 केवी राममंदिर फीडर को दो घंटे के लिए बंद किया गया था. परंतु मूसलाधार बारिश होने के कारण कार्य प्रभावित हुआ और इस कारण बड़े इलाके में घंटों बिजली बंद रखनी पड़ी. घंटों बिजली नहीं होने से प्रभावित इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता परेशान हो गए. इससे करीब पांच से छह हजार आबादी प्रभावित हुई. इसे पढ़ें-11">https://lagatar.in/niti-aayog-team-will-come-to-jharkhand-on-july-11-meeting-at-project-bhawan-on-july-12/">11

जुलाई को झारखंड आएगी नीति आयोग की टीम, 12 को प्रोजेक्ट भवन में मीटिंग
इस दौरान चुटिया, प्रग्रति पथ, गणपतनगर, कठर टोली, बहुबाजार, संत माग्रेट कंपाउंड, मिशन कंपाउंड, बिशप कंपाउंड, लाल सिरम टोली, साहू टोली सहित आसपास के इलाके पूरी तरह प्रभावित रहे. इसके अलावा डोरंडा स्थित तुलसी चौक में लोकल फॉल्ट के कारण करीब नौ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. यहां ट्रांसफार्मर के फ्यूज क्वॉयल की शिकायत आई थी. सुबह 10.45 बजे यह समस्या आई. परंतु मरम्मत कार्य शाम सात बजे हो पाया. इससे पूरा तुलसी चौक बाजार इलाके में घंटों अंधेरा पसरा रहा और लोग परेशान रहे. इसके अलावा गुलमोहर स्ट्रीट में भी लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. बारिश के कारण तुलसी चौक, बहुबाजार, गुलमोहर स्ट्रीट में मरम्मत कार्य निर्धारित अवधि में पूरा नहीं हो पाया. इस कारण इन इलाकों में ज्यादा समस्या रही. कोकर बाजार इलाके में भी सुबह लोकल फॉल्ट नहीं होने के बावजूद दो घंटे बिजली बंद रही. इसे भी पढ़ें-असिस्टेंट">https://lagatar.in/phd-is-no-longer-necessary-to-become-an-assistant-professor-ugc-has-changed-the-rules/">असिस्टेंट

प्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी जरूरी नहीं, यूजीसी ने बदले नियम

रेलवे ने की बिजली लाइन क्षतिग्रस्त, कटहल कोचा में 30 घंटे बिजली ठप

दूसरी ओर बिरसा चौक समीप चल रहे रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान ट्रांसफार्मर से गई अंडरग्राउंड केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. यह लाइन को बुधवार दोपहर दो बजे क्षतिग्रस्त की गई थी. जिसे दूसरे दिन गुरुवार रात आठ बजे मरम्मत कर बहाल किया गया. जिसके कारण बिरसा चौक कटहल कोचा में करीब 30 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही और पूरी रात भर अंधेरा पसरा रहा. इससे करीब 40-50 मकान पूरी तरह प्रभावित रहे. पूरे दिन-रात बिजली नहीं होने से मोहल्ले में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई. क्योंकि बिन बिजली घरेलू मोटरपंप से पानी संग्रह नहीं हो पाता. साथ ही गर्मी के कारण लोग रात भर सो नहीं पाए और बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हुई. लोगों के मोबाइल भी जवाब दे गए. पूरी रात लोग रात जगा कर समय गुजारे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp