Search

रांची के एनएसजी कमांडो ने दिल्ली में की आत्महत्या

Ranchi : रांची का रहने वाला एनएसजी कमांडो सुखदेव उरांव ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली.  वह रांची जिले के रातू का रहने वाला था. जवान के द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी उनके परिवार वालों को दे दी गयी है. मृतक एनएसजी के जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को रांची लाया जायेगा.

साल 2006 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था सुखदेव

एनएसजी जवान सुखदेव उरांव 2006 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था. उसकी शादी 2011 में कुंदी , इटकी की रहने वाली ज्योति के साथ हुई थी. उसका एक पुत्री अन्नू आठ वर्ष व पुत्र अंश छह वर्ष का है. वह दीपावली में छुट्टी पर आया था और नौ नवंबर को अपनी ड्यूटी पर घर से गया था. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-vcs-secretary-demanded-rs-10-lakh-extortion/">रांची

यूनिवर्सिटी वीसी के सेक्रेटरी से 10 लाख रुपये की मांगी रंगदारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp