Search

Ranchi: एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक से मिला

Ranchi: एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) के निदेशक डॉ वीएस तिवारी से मिला. एनएसयूआई के उपाध्यक्ष अमन अहमद ने एमबीए बैच (2023-2025) की ओर से सेमेस्टर-2 की परीक्षाओं के बाद एक औद्योगिक भ्रमण आयोजित करने के लिए स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. अमन अहमद ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को व्यावसाय के संचालन के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जो कक्षाओं में सीखने और वास्तविक दुनिया के बीच की खाई को पाटने में मदद करेगा. उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत करने से छात्रों की वर्तमान बाजार के रुझान, चुनौतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में समझ बढ़ेगी. इससे उनके निर्णय लेने, आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान कौशल में भी सुधार होगा, जो उनके भविष्य के करियर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. जानकारी के मुताबिक आईएमएस निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही औद्योगिक भ्रमण के लिए तारीखों और स्थलों का चयन किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव पवन कुमार, पूर्व जिला महासचिव प्रिंस राज, पूर्व जिला सचिव सरफराज अहमद, शाबान अंसारी, गुलशन सिंह, तान्या कुमारी, आर्यन सिंह समेत अन्य छात्र भी शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp