Search

रांची: NTPC को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का सम्मान

Ranchi: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी एनटीपीसी को ग्रेट प्रलेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा इंडियाज बेस्ट वर्क प्लेसेज इन मैनुफैक्चरिंग 2022- टॉप 30 से सम्मानित किया गया है. ग्रेट प्लेस टू वर्क का यह प्रमाणपत्र एम्प्लॉयर ऑफ च्वॉइस सम्मान है. जिसे कोई भी संगठन हासिल कर सकता है. बताया जाता है कि इस साल 132 संगठनों ने बेस्ट वर्क प्लेस बाय ग्रेट वर्क प्लेस के पांचवें संस्करण के लिए आवेदन दिया था. इसमें 30 संगठनों को चुना गया. इसमें एनटीपीसी भी शामिल है. इसे भी पढ़ें-   मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-shopkeepers-association-started-camping-campaign-leaving-home-and-took-to-the-road-with-family/">मोरहाबादी

दुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे      
बता दें कि एनटीपीसी ने हाल ही में महिला इंजीनियरों की भर्ती की है. जो एक सराहनीय कदम है. इससे महिला सशक्तीकरण को भी बल मिलता है. बताया जाता है कि NTPC सार्वजनकि क्षेत्र का एकमात्र उपक्रम है, जिसे भारत में शीर्ष पायदान के 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में शामिल किया गया है. NTPC को पिछले साल भी भारत में शीर्ष पायदान में 50 ग्रेट प्लेस टू वर्क में रैंकिंग मिला था. साल दर साल यह सम्मान मिलना कंपनी की सफलता और उसकी क्षमता को दर्शाता है. NTPC को 2021 में सीआईआई एचआर एक्सीलेंस रोल मॉडल से भी सम्मानित किया गया था. इसे भी पढ़ें-   एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइ

ने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp