Search

रांची : एनटीपीसी स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने बच्चों  के बीच पुस्तकों का वितरण किया,कहा-इससे पढ़ने की आदत को बढ़ावा मिलेगा

Ranchi : स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची ने सीएसआर पहल के तहत मंगलवार को मारवाड़ी स्कूल, रांची के बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया.इस अवसर पर स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती महुआ मजूमदार ने स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए पूछा कि वे अकादमिक पुस्तकों के अलावा किस प्रकार की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. जवाब में बच्चों ने कहा कि  वे साहित्य, इतिहास और  महापुरुषों की जीवनी पढ़ना पसंद करते हैं. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-blo-to-go-door-to-door-survey-of-beneficiaries-of-sarvajan-pension-scheme/">बेरमो

: बीएलओ घर घर जाकर सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों का करेंगे सर्वेक्षण श्रीमती मजूमदार ने विशेष रूप से इंटरनेट और सोशल मीडिया के विघटनकारी युग में किताबों को पढ़ने के लिए बच्चों के प्रयासों की सराहना की. यह साझा करते हुए कि पुस्तक पढ़ना हमेशा एक पुस्तक पाठक के लिए विशेष होता है, भले ही वह डिजिटल रूप से उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित लेखकों द्वारा पुस्तकों का अच्छा संग्रह वितरित किया गया है, जो बच्चों को पढ़ने की आदत विकसित करने, उनकी शब्दावली और ज्ञान में सुधार करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में यह आवश्यक हो गया है क्योंकि हम डिजिटलीकरण की ओर अधिक बढ़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mechanical-engineering-students-invented-car-for-farmers/">धनबाद:

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया किसानों के लिए गाड़ी का आविष्कार श्रीमती मजूमदार ने अपने संबोधन का समापन यह कहते हुए किया कि "एक अच्छा पाठक हमेशा पढ़ने की आदत के कारण एक अच्छा वक्ता बनेगा, इसलिए जीवन में समृद्ध होने के लिए एक अच्छा पुस्तक पाठक बनें." बाद में श्रीमती मजूमदार ने बच्चों को किताबें वितरित करने की पहल की, जो इसके बाद स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब की समिति के सदस्यों ने भाग लिया.इस अवसर पर आशीष कुमार, प्राचार्य, मारवाड़ी स्कूल और शिक्षकों ने पुस्तकों के वितरण की पहल की सराहना की, जो बच्चों में किताबें पढ़ने को बढ़ावा देने और सफल होने के लिए उनके ज्ञान को बढ़ाने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp