Search

रांची: NTPC के स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने किया फूडफेस्ट का आयोजन

Ranchi: मेकॉन कम्युनिटी हॉल में एकदिवसीय खाद्य महोत्सव का आयोजन हुआ. फूडफेस्ट का आयोजन एनटीपीसी मुख्यालय रांची के स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने किया. पारिवारिक मनोरंजन के साथ घर के बने भोजन को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत यह आयोजन किया गया. इसका विषय गो ग्रीन टू सेव मदर अर्थ था. इस फूडफेस्ट का उद्घाटन श्यामली महिला मिलन क्लब मेकॉन की अध्यक्ष आभा कुमार ने किया. इस दौरान श्यामली महिला मिलन क्लब मेकॉन की वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य सोनी वर्मा और स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब की अध्यक्ष महुआ मजूमदार मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी

सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं  
महुआ मजूमदार ने कहा कि महिलाएं शक्ति और सहनशक्ति के प्रतीक का प्रतिनिधित्व करती हैं. क्योंकि उन्हें अपने परिवार और पेशे की देखभाल के साथ-साथ आसानी से बहु-कार्य करने के लिए जाना जाता है. यह गर्व का क्षण है. महिलाओं ने फूड फेस्टिवल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) पार्थ मजूमदार ने महिलाओं के प्रयास की सराहना की. उन्होंने मेकॉन प्रशासन को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सामुदायिक हॉल उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. फूडफेस्ट में महिलाओं और बच्चों की काफी भीड़ रही. फूडफेस्ट के दौरान प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के नमकीन, मिठाई और सजाए गए स्टालों के तहत पुरस्कार वितरित किए गए. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-praises-santhali-professor-shripati-tudu-in-mann-ki-baat-mentions-char-dham-yatra-yoga-day-startup/">पीएम

मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp