Ranchi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार 09 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाना है. इस दौरान विधि-व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की गई. डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने मैच के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जारी संयुक्तादेश की बिंदुवार जानकारी देते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जेएससीए स्टेडियम में ब्रीफिंग के दौरान एसडीओ सदर दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) रामवृक्ष महतो, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक, नगर अंशुमान कुमार सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें –
जोधपुर">https://lagatar.in/jodhpur-explosion-in-6-gas-cylinders-in-house-fire-4-dead-16-scorched/">जोधपुर
: घर में आग से 6 गैस सिलिंडरों में धमाके, 4 मरे, 16 झुलसे 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ddd-3-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
समन्वय स्थापित कर करें कार्य- डीसी
ब्रीफिंग के दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मैच के दौरान जेएससीए की टीम के साथ प्रशासनिक टीम समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी. अनुशासन और लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था से संबंधित किसी भी मामले में जेएससीए की टीम की तरफ से पहला रिएक्शन होगा. इसके बाद स्थिति अनुसार प्रशासनिक टीम कार्य करेगी. डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी योग्य दर्शक अपना स्थान ग्रहण कर मैच का आनंद लें. उन्होंने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराने और रांची के साथ झारखंड की बेहतर छवि स्थापित करने में सहयोग करें. इसे भी पढ़ें –
बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ashok-ashk-was-honest-and-conscientious-journalist/">बोकारो
: ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे अशोक अश्क- राजेश ठाकुर 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/dddd-2-1.jpg"
alt="" width="600" height="300" />
मुस्तैदी से करें ड्यूटी- एसएसपी
वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मी अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचे और समन्वय स्थापित करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करें. उन्होंने कहा कि इस बात का ख्याल रखें कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से स्टेडियम में प्रवेश ना करें और ना ही आपत्तिजनक वस्तु अपने साथ ले जाये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment