Search

रांची : अधिकारियों ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

Ranchi : रांची के अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) में गुरुवार को चेक द कोड मैनेजिंग एग्जाम स्ट्रेस विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ. इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस उत्कर्ष कुमार ने की. समारोह में डीईओ विनय कुमार, डीएसई बादल राज विद्यालय के प्रबन्धक ओमेर मौजूद रहे. सभी धिकारियों ने विद्यार्थियों की एग्जाम स्ट्रेस से संबंधित शंकाओं को दूर किया. उन्हें परीक्षा में बेहतर सफलता के टिप्स भी दिए. इस दौरान विद्यार्थियों ने आईएएस उत्कर्ष कुमार से परीक्षा से संबंधित कई प्रश्न किए, जिनका उन्होंने सटीक जवाब दिया.

आईएएस उत्कर्ष कुमार ने बच्चों से कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है. ईमानदारी से पढ़ाई करें, केवल सफल नहीं, बल्कि काबिल बनने पर जोर दें. डीईओ विनय कुमार ने कहा कि परीक्षा में सबसे महत्त्वपूर्ण समय प्रबंध होता है. नियमित अभ्यास करने की आदत डालें जरूर सफल होंगे. डीएसई बादल राज ने प्रतिभा के साथ लगन और मेहनत को सफलता का राज बताया. विद्यालय की प्राचार्य यासमीन गलेरिया ने धन्यावद किया.

यह भी पढ़ें रांची">https://lagatar.in/ranchi-panchayat-volunteers-expressed-gratitude-to-cm/">रांची

: पंचायत स्वंयसेवकों ने सीएम का जताया आभार

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp