Ranchi: भारतीय वायु सेना (IAF) का एयर शो 19 और 20 अप्रैल को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में होने वाला है. इसको लेकर आज जिला कार्यालय में एक जरूरी बैठक की गई, जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में एयर शो की सभी तैयारियों की जानकारी ली गई और अधिकारियों को समय पर सारी व्यवस्था ठीक से पूरी करने का निर्देश दिया गया.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है. इसके साथ ही ट्रैफिक, भीड़ नियंत्रण और आम लोगों की सुविधा के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.