Search

रांची: ‘ओणम’ पर मलयाली एसोसिएशन ने गरीब तबकों के बीच बांटे खाद्य सामग्री

Ranchi: बहुप्रतिष्ठित सामाजिक व शैक्षणिक संस्था `मलयाली एसोसिएशन,राँची` समय-समय पर कई प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है. इसी क्रम में केरल की प्रकृति पर्व `ओणम` के उपलक्ष्य में बुधवार को एचईसी टाउनशिप स्थित कैरली स्कूल के परिसर में मलयाली एसोसिएशन ने खाद्य सामग्री बांटे. जगन्नाथपुर गाँव, मौसीबाड़ी इलाके के गरीब परिवारों और कैरली स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों एवं विद्यालय के सुरक्षा गार्ड के सदस्यों को खाद्य सामग्री दिया गया. इसे भी पढ़ें-DC">https://lagatar.in/on-the-instructions-of-dc-transport-and-mining-department-conducted-intensive-investigation-in-race-gola-and-kuju-railway-sidings/">DC

के निर्देश पर परिवहन और खनन विभाग रेस, गोला और कुजू रेलवे साइडिंग में चलाया सघन जांच अभ‍ियान

200 लोगों को दिये गये खाद्य सामग्री

इससे करीब 200 से अधिक लोगों को सहायता मिली. मलयाली एसोसिएशन ने भोजन सामग्री के पैकेट (बोरियाँ) वितरित किए, जिसमें सभी तरह खाद्यान्न सामग्री शामिल थे. इस मौके पर मलयाली एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.एच. नाथन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जी.आर.के. नायर, महासचिव के. रमेशन, सामाजिक संगठन के चेयरमैन सजी नायर, सचिव जी.सुधाकरण पिल्लई और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-devotees-who-worship-lord-vaman-never-suffer-mahant-ram-poojan/">जमशेदपुर

: भगवान वामन की पूजन करने वाले भक्तों को कभी कष्ट नहीं होता : महंत राम पूजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp