Ranchi : विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा रांची जिले के 10 ब्लॉकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ये कार्यक्रम चिकित्सक के मार्गदर्शन में मोबाइल मेडिकल टीम ने चिह्नित गांव में समुदाय एवं स्वास्थ से जुड़े कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया. कार्यक्रम के दौरान किशोरी, बालिकाओं, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को मासिक धर्म एवं स्वच्छता के संबध में जानकारी दी. इसे भी पढ़ें-एक्शन">https://lagatar.in/ranchi-dc-in-action-mode-instructions-for-action-given-to-mining-task-force-special-operation-will-run-from-june-1/">एक्शन
मोड में रांची डीसी, खनन टास्क फोर्स को दिया कार्रवाई का निर्देश, एक जून से चलेगा विशेष अभियान साथ ही इस दौरान उनकी हीमोग्लोबिन जांच भी की गयी.इस अवसर पर सभी लक्ष्य समूह को संगठित कर बैनर पोस्टर एवं वैन में उपलब्ध ऑडियो/वीडियो के माध्यम से उन्हें जागरूक किया गया. कहा गया कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 2022 की थीम और महत्व के बारे में हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि इस विजन के साथ थीम का उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां 2030 तक एक ऐसी दुनिया बनाना संभव हो जहां, मासिक धर्म के कारण कोई महिला या लड़की पीछे न रहे. इसे भी पढ़ें-BPSC">https://lagatar.in/bpsc-paper-leak-araria-revenue-officer-arrested-ed-raid-at-home/">BPSC
पेपर लीक : अररिया के राजस्व पदाधिकारी गिरफ्तार, घर में ईडी का रेड इसका अर्थ है एक ऐसी दुनिया जिसमें हर महिला और लड़की को अपने मासिक धर्म को सुरक्षित, स्वच्छता, आत्मविश्वास के साथ और बिना शर्म के नियंत्रित करने का अधिकार है. इस अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के सभी डॉक्टर्स, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन ने अपनी अपनी भागीदारी को निभायी. इसे भी पढ़ें-जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-dc-instructed-to-treat-the-child-in-sadar-hospital-as-soon-as-the-tweet-of-the-social-worker-was-received/">जगन्नाथपुर
: समाजसेविका का ट्वीट मिलते ही डीसी ने सदर अस्पताल में बच्चे के इलाज का दिया निर्देश इस दिवस के सफल आयोजन के लिए हंस फाउंडेशन के राज्य कार्यालय से रीजनल कार्यक्रम प्रबंधक सुबीर दास, कार्यक्रम प्रबंधक रामराज सिंह, वरिष्ठ परियोजना समन्वयक अनिल कुमार, परियोजना समन्वयक सुभासिश चक्रवर्ती, आनंद शंकर ने अपना योगदान दिया. [wpse_comments_template]
रांची : विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर हंस फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित कर युवतियों, महिलाओं को जागरुक किया

Leave a Comment