Search

Ranchi Oncocare Centre का उद्घाटन, यूएस के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श

Ranchi: रांची के रेडियम रोड स्थित शांतिदीप कॉम्प्लेक्स में शनिवार को रांची ओंकोकेयर सेंटर का उद्घाटन किया गया. कायविज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की इकाई के रूप में इसे स्थापित किया गया है. यह एक यूनिक कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर है. मिली जानकारी के अनुसार इसमें चिकित्सीय परामर्श, ऑनलाइन परामर्श, कीमोथेरेपी डे केयर यूनिट, उपशामक देखभाल और सहायक सुविधाएं शामिल है. इसे भी पढ़ें-  बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है…       

इस सेंटर की जरूरत काफी समय से थी

इसमें रांची, कोलकाता, मुंबई और यूएस के विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श देंगे. कैंसर सेंटर के निदेशक डॉ. प्रसेन रंजन ने कहा कि रांची में काफी समय से इस सेंटर की जरूरत थी. मुंबई के वरिष्ठ ओंकोलॉजिस्ट डॉ. कौस्तव तलापात्रा ने कहा कि एक मरीज को कैंसर के इलाज में सबसे ज्यादा लाभ बहु विषयक टीम से होती है. जो इलाज को देखती है. कहा कि यही वह संस्कृति है जिसे बढ़ावा देना चाहते हैं. इसका फायदा यहां को मरीजों को होगा. उन्हें वह सारी सुविधाएं मिलेंगी जो बाहर मिलती हैं. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/pramod-raut-became-the-state-president-of-jharkhand-youth-jdu-said-will-strengthen-the-party-by-connecting-the-youth/">झारखंड

युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बने प्रमोद राउत, कहा- युवाओं को जोड़ कर बनाएंगे पार्टी को मजबूत          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp